Ghaziabad Renameing : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर पालिका में आएगा !

स्वतंत्रता के ७५ वर्ष पश्चात भी आक्रांताओं के नाम बने रहना, अबतक के सभी दलों की सरकारों के लिए लज्जाजनक !

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – गाजियाबाद का नाम बदलने के विषय में नगरपालिका में चर्चा की गई । इसके लिए ‘गज नगर’ और ‘हरनंदी नगर’ इन दो नामों पर चर्चा हुई । इस विषय में महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि नगरपालिका में नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पारित होते ही वह आगे राज्य सरकार को, पश्चात अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्रशासन को भेजा जाएगा । वर्ष १७४० में मुगल शासक गाजीउद्दीन के नाम पर इस जनपद का नाम गाजियाबाद रखा गया था ।

(सौजन्य : News State)