मुर्शिदाबाद (बंगाल) की घटना।
मुर्शिदाबाद (बंगाल) – यहां बेलडांगा डिवीजन में हरिमती स्कूल के पास सर्बोजनिन कार्तिक पूजा मंडप के प्रवेश द्वार को अल्लाह की अवहेलना करते हुए रोशनी से सजाने के बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं पर आक्रमण किया। यहां हिन्दुओं के घर और दुकानें जला दी गईं । कथित अपमानजनक घटना के वीडियो स्थानीय मस्जिदों और इंटरनेट के माध्यम से प्रसारित और उकसाए जाने के बाद कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा आक्रमण किया गया था।
🚨Hindus attacked by bigoted Mu$|!m$ over alleged ‘disrespect’ towards Allah through Kartik Puja Decorations in Bengal’s Murshidabad
👉 To ensure the safety of #Hindus and restore law and order in #Bengal, the Central Government must immediately impose President’s Rule in the… pic.twitter.com/Hql56yrsLX
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 17, 2024
१. लोगों का कहना है कि यहां की कार्तिक पूजा समिति ने मंडप और प्रवेदद्वार के निर्माण का ठेका ‘माजेरपारा इलेक्ट्रिकल मार्ट’ के मालिक एस.के.बशीर को दिया था । जिन दीयों को उन्होंने सजाया उनके द्वारा अल्लाह का अपमान करने का आरोप लगाया गया और सजावट में लगे २ मुस्लिम कर्मचारी भी लापता हो जाने का आरोप लगाया गया ।
२. इस मामले में बीजेपी के मीडिया विंग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि कार्तिक पूजा के दिन मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में मुसलमानों ने हिन्दुओं के घरों पर आक्रमण किया । ममता बनर्जी की पुलिस सिर्फ देखने की भूमिका में रही । बंगाल हिन्दुओं के लिए ‘ श्मशान ‘ बन गया है । हर हिन्दू त्यौहार और पूजा पर आक्रमण किया जाता है।
३. सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक मुस्लिम युवक अन्य मुसलमानों को हिन्दुओं को मारने के लिए उकसाता हुआ दिखाई दे रहा है।
४. मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक के अनुसार , बेलडांगा में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अभी भी तनावपूर्ण है । हिन्दुओं पर आगे भी आघात होने का डर है । धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को क्षमा नहीं दी जायेगी । प्रसारण के रूप पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और पुलिस शांति बनाए रखने के लिए दोनों समूहों के साथ बातचीत कर रही है।
संपादकीय भूमिकाबंगाल में हिन्दुओं की रक्षा और वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार को तुरंत वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए ! |