Indresh Kumar Appeal : २२ जनवरी को मस्जिदों, दरगाहों तथा मदरसों में ११ बार श्रीराम का जप करें !

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार का आवाहन !

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार

नई देहली – मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने २२ जनवरी को अयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के समय मुसलमानों की मस्जिदों, दरगाहों तथा मदरसों में ११ बार ‘श्रीराम जयराम जय जय राम’ का जप करने का आवाहन किया है । वे एक कार्यक्रम में ‘राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर : एक साझा विरासत’ (राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर : एक संयुक्त वारसा) इस पुस्तक के प्रकाशन के समय बोल रहे थे ।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश के ९९ प्रतिशत मुसलमान तथा अहिन्दुओं की देश से आत्मीयता है । हमारे पूर्वज एक ही हैं । इन लोगों ने केवल धर्मपरिवर्तन किया है, देश नहीं । हम एक ही हैं । हमारा विदेशी लोगों से कोई संबंध नहीं है । मैं गुरुद्वारा, चर्च तथा अन्य धार्मिक स्थलों को आवाहन करता हूं कि २२ जनवरी को वे दिन में ११ से दोपहर २ के बीच श्रीराम जन्मभूमि पर हो रहे श्रीराम मंदिर का उद्घाटन दूरचित्रवाणी से मिलकर देखें तथा भारत एवं विश्वशांति और बंधुता के लिए प्रार्थना करें । इसके लिए वे इन प्रार्थना स्थलों को सजाएं ।

भावी पीढी को चरित्रसंपन्न हो, इसलिए मर्यादा पुरुषोत्तम राम की आवश्यकता है ! – केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

इस कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम की आवश्यकता है, जिससे की आनेवाली पीढी चरित्रसंपन्न हो । मेरा जन्म किसके घर हुआ, इसका महत्त्व नहीं, किंतु मैं क्या कर रहा हूं, यह महत्त्वपूर्ण है ।