हरियाणा की भाजपा सरकार मंदिरों की देखभाल के लिए लाएगी नया कानून !

  • जर्जर मंदिरों की करेगी देखभाल !

  • हिन्दुओं की कम जनसंख्या वाले गांवों के मंदिरों का समावेश !

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनेगी समिति, समिति में स्थानीय लोगों का होगा समावेश !

चंडीगढ़ – हरियाणा की भाजपा सरकार हिन्दू मन्दिरों के लिए नया कानून लाने वाली है । इस कानून के अनुसार जिन गांवों में हिन्दुओं की जनसंख्या २० प्रतिशत से कम होगी, उन गांवों के मंदिरों का दायित्व सरकार अपने हाथ में लेगी । इसके लिए सरकार जनपदों में समितियां गठित कर जिलाधिकारी को दायित्व देगी । ऐसे १२ जनपदों में मंदिरों की स्थिति देखकर सरकार उनके देखभाल का दायित्व अपने हाथ में लेगी । इस विषय में राज्य के गृह विभाग ने विधेयक तैयार कर लिया है । इस विधेयक को विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में स्वीकृत कराने के लिए प्रस्तुत कर सकती है । हरियाणा के अनेक गांवों में हिंदुओं की जनसंख्या बहुत घट गई है अथवा वहां से हिन्दू पलायन कर गए हैं । ऐसी स्थिति में वहां के मंदिरों की देखभाल उचित ढंग से नहीं होती । विशेषत: नूह जैसे जनपदों में मंदिरों की स्थिति विकट है । ऐसे जनपदों में मंदिरों के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी ।

(सौजन्य : State knowledge tv /hindi ) 

इन समितियों में स्थानीय लोगों का भी समावेश रहेगा । सरकार पहले मंदिरों की स्थिति ठीक करेगी, पश्चात वहां नियमित पूजा की व्यवस्था करेगी । सिखों के धार्मिक स्थलों की देखरेख के लिए ‘हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति’ गठित की गई है । मुसलमानों के धार्मिक स्थलों की देखभाल ‘वक्फ बोर्ड’ करता ही है । ऐसी स्थिति में हिन्दू मंदिरों की देखभाल के लिए अलग से समान व्यवस्था करना अनुचित नहीं होगा, ऐसा सरकार का कहना है ।