भारतीय जनता युवा मोर्चा का आंदोलन
थिरूवनंतपुरम – इस वर्ष बडी संख्या में श्रद्धालु भगवान अय्यप्पा के सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए आये हैं ।मंदिर में श्रद्धालुओं की प्रचंड भीड होने से अव्यवस्था उत्पन्न हो गई । यात्रियों ने मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा के अभाव की शिकायत की है । जीन शिकायतों के आधार पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भगवान अय्यप्पा के मंदिर में सुविधाओं के अभाव से संबंधित समाचार को नकार दिया । भाजपा ने सबरीमाला के प्रबंध की त्रुटियों के प्रश्न पर केरल सरकार का विरोध किया है । इसी प्रकार, भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आंदोलन किया गया है ।
मुख्यमंत्री विजयन ने संबंधित अधिकारियों को भीड़ का प्रबंध करने और श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं मिलें यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है । ६ दिसंबर से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है । प्रतिदिन लगभग ८८ हजार श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं । उन्होंने कहा, ‘भीड़ बढ़ने के कारण दर्शन का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है ।’