Dhiraj Sahu Raid : कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से कुल ३५४ करोड रुपए की नगदी जब्त !

नोट गिनने में लगे ५ दिन !

कांग्रेस सांसद धीरज साहू

रांची (झारखंड) – आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पिछले ५ दिनों से चल रही छापेमारी अब समाप्त हो गई है । इसमें अभी तक ३५४ करोड रुपए की रोकड मिली है । इन नोटों को गिनने के लिए ५ दिन का समय लगा । किसी सरकारी एजेंसी द्वारा एक छापेमारी में हस्तगत की यह अभी तक की इतिहास की सबसे बडी रकम होने की बात कही जा रही है ।

आयकर विभाग इन नोटों को १७६ बैंगो में भरकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बालंगीर, संबलपुर और तितलागड शाखाओं में ले गया । इन नोटों को गिनने के लिए कुल २५ उपकरण और ५० बैंक कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे थे । यह रोकड कहां से आई , अब इसका पता लगाया जा रहा है ।

संपादकीय भूमिका

ऐसे भ्रष्ट नेताओं का पोषण करने वाली कांग्रेस पर अब सरकार को प्रतिबंध लगाना चाहिए !