दो नेपाली नागरिकों को वहां के न्यायालय ने अपराधी ठहराया !

  • भारत में बमविस्फोट करने का किया था प्रयास !

  • २ भारतीय नागरिकों की हत्या की थी !

काठमांडू (नेपाल) – नेपाल के न्यायालय ने समदुल होदा एवं बृज किशोर गिरि, इन दोनों को आतंकवादी गतिविधियों का षड्‌यंत्र रचने के प्रकरण में दोषी ठहराया । आगे की सुनवाई में उनको दंडित किया जाएगा । इन दोनों ने ७ वर्ष पूर्व भारत की एक रेल गाडी में बम रखा था; परंतु तांत्रिक अडचनों के कारण वह निष्फल हो गया था । इस कारण होदा ने दो भारतीय नागरिकों की हत्या भी की थी । होदा पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आइ.एस.आइ. का गुप्तचर (जासूस) है । जब वह दुबई में रहता था, तब होदा एक पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में आया था तथा उसी ने होदा को आतंकवादी गतिविधियों में खींचा था । आइ.एस.आइ. होदा को आर्थिक सहायता दे रही थी ।