Pakistan Spy Arrested : राजस्थान में पाकिस्तान के लिए जासूसी करनेवाले पठान खान को बंदी बनाया गया

पाकिस्तान के लिए जासूसी करनेवाला पठान खान

जयपुर – जैसलमेर के मोहनगढ कालवा परिसर से सुरक्षातंत्रों ने एक पाकिस्तानी गुप्तचर को बंदी बनाया है । नियंत्रण मे लिए जासूस पर भारत की सुरक्षा के विषय में गुप्त जानकारी पाकिस्तान को भेजने का संदेह है । सुरक्षातंत्रों ने पुलिस के सहयोग से यह कार्यवाही की । बंदी बनाए गए जासूस का नाम पठान खान (आयु ४० ‍वर्ष) है । पठान चंदन जैसलमेर के ‘करमो की धानी’ का निवासी है ।

पठान खान के सगेसंबंधी पाकिस्तान में रहते हैं । वर्ष २०१९ में पठान खान ने भी पाकिस्तान का भ्रमण किया था । तत्पश्चात वह निरंतर पाकिस्तान को गुप्त जानकारी भेजता था । उसने भारतीय सेनादल के वीडियो तथा छायाचित्र पाकिस्तान भेजे थे ।

और एक संदिग्ध को बंदी बनाया गया

पठान खान काे बंदी बनाने से पूर्व सुरक्षातंत्रों द्वारा १८ मार्च को भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र के नाचना परिसर में ‘नूर की चक्की’ में एक युवक को संदेहजनक स्थिति में बंदी बनाया गया था । इस युवक से ४ अलग-अलग राज्यों के आधारकार्ड जब्त किए गए । बंदी बनाया गया युवक कभी रवि किशन तो कभी शाही प्रताप ऐसे अपने नाम बता रहा था ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे लोगों के विरोध में शीघ्र गति से अभियोग चला कर उन्हें फांसी देना आवश्यक है !