अमेरिका ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा का किया विरोध !

मानवाधिकारों का पालन करने के निर्देश !

अमेरिकी विदेश मंत्री टैमी ब्रूस

वॉशिंग्टन – अमेरिका ने वहां अल्पसंख्यकों के साथ चल रहे भेदभाव को लेकर एक बार फिर बांग्लादेश को चेतावनी दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री टैमी ब्रूस ने कहा है कि बांग्लादेश को मानवाधिकार नियमों का पालन करना चाहिए और अपने नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा की निंदा करने के बाद यह टिप्पणी की है।

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रीय गुप्तचर निदेशक तुलसी गॅबार्ड ने भी बांग्लादेश की आलोचना की। इस बारे में पूछे जाने पर टैमी ब्रूस ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसक घटनाओं को रोकने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी देश में अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा या असहिष्णुता की घटनाओं की निंदा करते हैं। हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।’

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेश में हो रही हिंसा केवल चेतावनी से नहीं रुकी है, बल्कि अमेरिका से बांग्लादेश के विरुद्ध आर्थिक प्रतिबंधों जैसे कठोर कदम उठाने की उम्मीद है !