जयपुर (राजस्थान) – विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने के उपरांत भाजपा के जयपुर से हवामहल चुनाव क्षेत्र से चुनकर आए नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक वीडियो प्रसारित किया है , जिसमें उन्होंने ‘एक भी रोहिंग्या अथवा बांग्लादेशी घुसपैठिए को राजस्थान में नहीं रहने देंगे’, ऐसा कहा है । आचार्य बालमुकुंद ने कांग्रेस के आर.आर. तिवारी को पराजित कर विजय प्राप्त की है ।
न्यू राजस्थान में आपका स्वागत है ।
हवामहल विधानसभा सीट से चुने गए बालमुकुंद आचार्य । रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी तत्काल राजस्थान छोड दें ।जय श्रीराम #ElectionResult#BalMukundAcharyapic.twitter.com/I8zuak3ivF
— Adv. Vikas Deo कानून मित्र! जय हिन्द 🇮🇳 ✪ (@vikascreateyug) December 4, 2023
बालमुकुंद आचार्य ने अवैध मांसाहार की दुकानें बंद करने का दिया आदेश !
जयपुर के हवामहल चुनाव क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक दूसरा वीडियो प्रसारित कर उसमें अवैध मांसाहार की दुकाने बंद करने का आदेश दिया है । विधायक की मांग पर कार्यवाई करने के लिए पुलिस ने २ दिनों का समय मांगा है ।
राजस्थान: विधायक बनते ही एक्शन में आए बीजेपी नेता बालमुकुन्द आचार्य#Rajasthan #BalmukundAcharya #ElectionResult #balmukundacharya #RajasthanElection2023 #WATCH #VIDEO pic.twitter.com/hd9znBdJyQ
— TheSootr (@TheSootr) December 4, 2023
आचार्य बालमुकुंद का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर बडी मात्रा में प्रसारित हुआ है , जिसमें उन्होंने, ‘मेरे क्षेत्र में गैर कानूनी मांसाहार की दुकानें चलने नहीं देंगे’, ऐसी घोषणा की है ।