|
ओझर (जिला पुणे), ३ दिसंबर (समाचार) – यहां आयोजित ’महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद’ का समापन ३ दिसंबर को हुआ । २ दिनों के लिए आयोजित इस परिषद में उपस्थित ट्रस्टियों ने कहा कि वे २६४ मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू करेंगे, जबकि १६ जिलों में ‘जिला मंदिर न्यास अधिवेशन’ आयोजित किया जाएगा । परिषद के समान कृति कार्यक्रम के अंतर्गत निश्चित किए गए इन कार्यक्रमों की जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के सोलापुर जिला समन्वयक श्री. राजन बुनगे ने परिषद के समापन समारोह के समय दी ।
समान कृति कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य महत्वपूर्ण सूत्र !
- १२ मंदिरों में धर्मशिक्षा वर्ग आरंभ करेंगे !
- १० मंदिरों में नियमित रूप से धार्मिक पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाना निश्चित हुआ !
- मंदिर से ५०० मीटर के अंतर तक मांस-मदिरा की बिक्री न हो, इसके लिए ३२ स्थानों पर ट्रस्टियों द्वारा जिलाधिकारियों को निवेदन दिया जाएगा !
- ७३ मंदिरों में धर्म शिक्षा देनेवाला फलक लगाने की तैयारी !