मार्च २०२४ तक देशभर में १५,000 नए ‘जन औषधि केंद्र’ स्‍थापित किए जाएंगे ! – प्रधान मंत्री

सरकार का प्रयास समाज को अल्‍प मूल्‍य पर अच्‍छी औषधि उपलब्‍ध कराना !

नई देहली – वर्तमान में देशभर में १०  हजार जन औषधि केंद्र चलाए जा रहे हैं तथा अगले मार्च तक इनकी संख्‍या १५  हजार से बढ़ाकर २५  हजार कर दी जाएगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आश्‍वासन दिया था कि इस कार्यक्रम के माध्‍यम से आम लोगों को अल्‍प मूल्‍य की औषधियां मिल सकेंगी । इस अवसर पर उन्‍होंने ’महिला किसान ड्रोन केंद्र’ का भी उद्घाटन किया । इसके माध्‍यम से महिला किसानों को कृषि कार्यों के लिए ड्रोन उपलब्‍ध कराए जाएंगे ।  प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इससे वे सक्षम बन सकेंगी ।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग’ के माध्‍यम से ’विकासित भारत संकल्‍प यात्रा’ के लाभार्थियों को संबोधित किया । उन्‍होंने कहा कि २ अक्‍टूबर से आरंभ किया गया यह अभियान सफलतापूर्वक डेढ़ लाख से अधिक गांवों तक पहुंच चुका है तथा अनुमानित १५  करोड़ लोग इससे लाभान्‍वित हुए हैं ।