खुफिया एजेंसियों ने किया भारत के ‘हमास प्लान’ का खुलासा ! 

  • कुख्यात आतंकी मसूद अज़हर का भाई भारत में हमास के लिए युवाओं की भर्ती कर रहा है !

  • मुंबई पर २६/११  हमले के स्मृति दिवस पर बडे षड्यंत्र का भांडाफोड, गृह मंत्रालय हुआ सतर्क !

नई देहली – भारतीय खुफिया एजेंसियों को जिहादी आतंकियों के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी मिली है । यह बात सामने आई है कि भारत में ‘हमास प्लान’ की योजना बनाई गई है । ऐसा माना जाता है कि भारत के बंगाल, झारखंड, बिहार, कश्मीर एवं मध्य प्रदेश के साथ-साथ बांग्लादेश से कुछ युवाओं को हमास में भर्ती होने के लिए भेजा गया है तथा अन्य को भी भेजा जाएगा । मुंबई में २६/११ आतंकी आक्रमण के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर का भाई अब्दुल असगर रऊफ इसमें सम्मिलित है । वही सभी युवाओं को भर्ती करने के फॉर्मूले आगे बढा रहे हैं । खुफिया एजेंसियों ने यह भी संभावना जताई है कि आतंकी मसूद अज़हर की शह पर भारत में २६/११ स्मृति दिवस पर आतंकी आक्रमण कर सकते हैं । इसके कारण गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है ।

रऊफ युवाओं को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भेज रहा है तथा वहां उन्हें आतंकवादी के रूप में प्रशिक्षित कर रहा है । इसके उपरांतद हमास की ओर से उन्हें इजरायल के विरुद्ध लडने के लिए फिलिस्तीन भेजा जा रहा है । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में १० दिनों का आतंकवादी प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांतद भारत एवं बांग्लादेश के १२ युवाओं को अफगानिस्तान तथा तुर्की के रास्ते फिलिस्तीन भेजा गया । माना जा रहा है कि अब रऊफ १२  और युवाओं को भेजने की तैयारी कर रहा है ।