उच्चतम न्यायालय के आदेश को दरकिनार करते हुए देहली सहित देशभर में बडी संख्या में पटाखे जलाए जा रहे हैं !

नई देहली – देश में दीपावली का त्यौहार बडे उत्साह से मनाया जा रहा है । सभी ओर बडी मात्रा में दीपोत्सव करने के साथ पटाखे भी उतनी ही मात्रा में जलाए जा रहे हैं । देश की राजधानी देहली सहित अनेक शहरों में वायु प्रदूषण के खतरे का स्तर अनेक गुना बढने पर भी देशवासियों द्वारा इस ओर अनदेखी कर पटाखे जलाए जा रहे हैं । इस संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा आदेश दिए जाने पर भी देहली सहित अनेक शहर इन आदेशों को दरकिनार करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।

विशेषता यह है कि उच्चतम न्यायालय ने देहली-एन.सी.आर. क्षेत्र में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया है , तो भी यहां इन आदेशों का उल्लंघन कर पटाखे जलाए जा रहे हैं । इस संबंध में पर्यावरणवादी भवरीन कंधारी ने बताया कि अनेक स्थानों पर बडी मात्रा में पटाखे जलाए जा रहे थे । पुलिस में शिकायत करने का भी कुछ उपयोग नहीं हुआ । उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया गया । आदेश के अनुसार कार्यवाही करने में अधिकारी असफल रहे हैं । अब उच्चतम न्यायालय क्या भूमिका लेगा ? ऐसा प्रश्न खडा हो रहा है । त्योहारों के नाम पर हम अपने बच्चों को प्रदूषित जीवन जीने के लिए विवश कर रहे हैं, ऐसी टिप्पणी कंधारी ने की ।

संपादकीय भूमिका

  • पटाखे न जलाएं, ऐसा आदेश देते समय उन्हें बनाने, बिक्री और स्टॉक न जमा किया जाए, ऐसा आदेश भी अब देना आवश्यक हुआ है !
  • केवल पटाखों के कारण प्रदूषण होता है, ऐसा नहीं, बल्कि वर्षभर विविध कारणों से प्रदूषण होता रहता है, इसके ऊपर भी उतनी ही कठोरता से उपाय निकालकर कार्यवाही होना आवश्यक है !