केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के विरुद्ध केरल पुलिस द्वारा अपराध प्रविष्ट !

  • ‘येहोवा विटनेसेस’ के कार्यक्रम में बमविस्‍फोट का प्रकरण

  • समाज में मनमुटाव निर्माण करने का लगाया आरोप !

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन

तिरूवनंतपुरम (केरल) – दो दिन पूर्व राज्‍य में ‘येहोवा विटनेसेस’ कार्यक्रम में हुए बमविस्‍फोट के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की राज्‍य सरकार को उत्तरदायी ठहराया गया है । उन्‍होंने फेसबुक पर लिखा था कि कांग्रेस एवं माकपा के तुष्टिकरण की राजनीति के कारण आज निर्दोष लोगों की मृत्‍यु हुई है, यह बात सभी लोग ध्‍यान में रखें । चंद्रशेखर ने इस पोस्‍ट में बमविस्‍फोट की घटना को, कुछ दिन पूर्व राज्‍य में हुए एक कार्यक्रम के अंतर्गत हमास के आतंकवादी द्वारा ऑनलाईन भाषण देने का संदर्भ जोडते हुए कहा कि तुष्टिकरण ने सभी मर्यादाएं लांघ ली हैैं । चंद्रशेखर ३० अक्‍टूबर को घटना स्‍थल पर गए थे ।

‘समाज में मनमुटाव निर्माण करने का यह प्रयास है’, ऐसा आरोप लगाते हुए केरल पुलिस ने चंद्रशेखर के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने भी चंद्रशेखर के वक्‍तव्‍य का विरोध करते हुए कहा है कि वे विषैली भाषा बोल रहे हैं ।