Volkswagen India : ‘वोल्‍क्‍सवैगन’ ने प्रभु श्रीरामजी का अनादर करनेवाला विज्ञापन हटाया !

हिन्‍दू जनजागृति समिति एवं हिन्‍दुत्‍वनिष्ठों के संगठित विरोध का परिणाम !

मुंबई – वाहन निर्मिति करनेवाली जर्मनी की कंपनी ‘वोल्‍क्‍सवैगन’ ने अपने विज्ञापन द्वारा प्रभु श्रीरामजी का अनादर किया था । हिन्‍दू जनजागृति समिति एवं हिन्‍दुत्‍वनिष्ठों के विरोध करने पर यह विज्ञापन हटाया गया है ।

उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

दशहरे की पृष्‍ठभूमि पर यह विज्ञापन प्रसारित किया गया था । इसमें प्रभु श्रीरामजी को वोल्‍क्‍सवैगन गाडी चलाते हुए दिखाया गया था । उसी समय वाहन के रास्‍ते में रावण दिखाई देता है । उसे देखकर श्रीरामजी रावण को गाडी में बिठाते हैं । तदुपरांत रावण गाडी में बैठता है । इस प्रकार ‘स्‍वयं की अच्‍छाई द्वारा बुराई को मिटा सकते है’, यह संदेश दिया गया था । आर्थिक लाभ के लिए प्रभु श्रीरामजी का मानवीकरण कर  हिन्‍दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की, इसपर हिन्‍दू जनजागृति समिति ने ट्वीट कर विरोध किया था । तदनंतर धर्माभिमानियों ने भी इस विज्ञापन का विरोध करना आरंभ कर दिया था । तदनंतर वोल्‍क्‍सवैगन ने उसके सामाजिक माध्‍यमों के सभी खातों से यह विज्ञापन हटा दिया ।