Myanmar Rohingya Muslims: म्यानमार में रोहिंग्याओं द्वारा ९९ हिन्दुओं को मार डालने की घटना अंतर्राष्ट्रीय अपराध बन सकती है ! – संयुक्त राष्ट्र

आइ.आइ.एम.एम. के प्रमुख निकोलस कौमजियन

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – म्यानमार में वर्ष २०१७ में रोहिंग्या मुसलमानों का संगठन ‘अराकान रिवोल्युशन आर्मी’ एवं म्यानमार की सेना के मध्य हुए संघर्ष के समय रोहिंग्याओं ने ९९ हिन्दुओं को मार डाला था । संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी का कहना है कि ये हत्याएं एक अंतर्राष्ट्रीय अपराध प्रमाणित हो सकती हैं । संयुक्त राष्ट्र द्वारा म्यानमार की हिंसा का अन्वेषण किया जा रहा है । उसके लिए एक स्वतंत्र गठन (इंडिपेडंट इन्वेस्टिगेशन फॉर म्यानमार – आइ.आइ.एम.एम.) किया गया है । इस गठन के प्रमुख ने उपरोक्त जानकारी दी है ।

आइ.आइ.एम.एम. के प्रमुख निकोलस कौमजियन से पत्रकारों ने, हिन्दुओं की हत्याओं के विषय में एम्नेस्टी इंटरनैशनल नामक मानवाधिकार संगठन ने वर्ष २०१८ में तैयार की रिपोर्ट के संदर्भ में, प्रश्न पूछा था, तब उन्होंने कहा था कि ९९ लोगों को मार डालने की घटना गंभीर है । हम इस पर ध्यान दे रहे हैं । इस संदर्भ में म्यानमार में हमें अन्वेषण करने की अनुमति नहीं दी गई है ।

संपादकीय भूमिका 

क्या भारत ने इस संदर्भ में कार्रवाई करने की मांग की है ? अथवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके लिए आवाज उठाई है ?