|
जोधपुर (राजस्थान) – पाकिस्तान के कट्टरपंथी मुसलमानों से पीडित सहस्त्रों हिन्दू इस्लाम धर्म का स्वीकार न करते हुए अपने प्राण मुठ्ठी में लिए भारत में शरण ले रहे हैं । जोधपुर एवं जैसलमेर से ऐसे १ सहस्र २०० हिन्दू बच्चों को ‘पाकिस्तान अन्टोल्ड’ नामक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन ने दत्तक (गोद) लिया है । उन सभी को निःशुल्क शिक्षा देने का इस संगठन का मानस है । इस संगठन ने यह जानकारी अपने ट्वीटर खाते से दी है ।
1200 brave Hindu kids left Pakistan with families but didn’t convert/ surrender. We have adopted them in Jodhpur & Jaisalmer. Giving free education to all
Be our strength
5K, u support a kid for a year
25k, a center for a monthUPI/GPay
agnikiran@upi
agnikiran@axisbank pic.twitter.com/NWlTaxOPkV— Pakistan Untold (@pakistan_untold) October 3, 2023
इस कार्य के लिए ‘पाकिस्तान अन्टोल्ड’ ने हिन्दुओं को धनरूप में दान देने का आवाहन किया है । संगठन ने ट्वीट में कहा है, ‘‘हिन्दुओ, हमारी शक्ति बनें ! प्रत्येक बालक के लिए वार्षिक ५ सहस्र रुपए का खर्च है एवं बालकों की देख-भाल के लिए चलाए जा रहे हमारे विविध केंद्रों के लिए धन की आवश्यकता है । प्रत्येक केंद्र को २५ सहस्र रुपए प्रति माह की आवश्यकता है ।’’
यहां कर सकते हैं अर्थ सहायता !ऑनलाईन अर्थ सहायता के लिए संगठन का ‘यूपीआई आईडी’ : agnikiran@upi, agnikiran@axisbank इसके साथ ही संगठन ने कहा है, ‘‘दान के पश्चात उसका ‘स्क्रीनशॉट’ एवं संबंधित जानकारी [email protected] पते पर भेजें । यदि आप बडी मात्रा में दान करने के इच्छुक हैं अथवा शैक्षिक प्रकल्प को अर्थ सहायता करना चाहते हैं, तो उपरोक्त इमेल पते पर ही आपका संपर्क क्रमांक भेजें । हम आप से संपर्क करेंगे !’’ |
संपादकीय भूमिका‘पाकिस्तान अन्टोल्ड’ संगठन का अभिनंदन ! ऐसे हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन ही हिन्दू धर्म की शक्ति हैं ! |