|
वेटिकन सिटी – अबतक समलैंगिक विवाहों का विरोध करनेवाले वेटिकन सिटी ने अब उसे समर्थन देने का विचार प्रस्तुत किया है । इस विषय में ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रान्सिस ने आदेश देते हुए कहा था कि, कैथोलिक पादरी समलैंगिक विवाहों को आशीर्वाद दे सकते हैं; परंतु इसमें भी कुछ शर्ते होंगी । प्रत्येक विवाह के अनुसार ऐसा कर सकते हैं ।’ इस सूचना पर कुछ पादरियों ने प्रश्न उठाया है । उनका कहना है कि, ऐसे आशीर्वाद का अर्थ है, चर्च की शिक्षा एवं सिद्धांतों पर आक्रमण करना ।
Pope Francis has suggested it may be possible to bless same-sex unions in a new response to cardinals who questioned the pope’s affirmation of the LGBTQ community in the Catholic Church. https://t.co/daZW0dOci1
— ABC News (@ABC) October 3, 2023
१. वाल्टर ब्रैंडमूलर, रेमंड लियो बुरके, जुआन सैंडोवल इंगेज, रॉबर्ज सराब एवं जोसेफ जे किउन नामक पादरियों ने प्रश्न उपस्थित किए थे । उन्होंने पूछा है कि, इसमें पोप फ्रान्सिस का उद्देश्य क्या है ?
२. इस विषय में उन्होंने १० जुलाई को पोप को पत्र भेजा था; परंतु उनके उत्तर से संतुष्ट न होने के कारण २१ अगस्त को पुनः पत्र भेजा था । इस पर उत्तर देते हुए पोप ने लिखा है कि, जब आपको आशीर्वाद देने को कहा जाता है, इसका अर्थ है ‘भगवान से सहायता मांगने के लिए प्रार्थना करना ।’ पादरियों को विवेक दिखाना चाहिए ।