Indian Embassy In Melbourne Vandalized : मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) स्थित भारतीय दूतावास में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोडफोड की गई

प्रवेश द्वार पर लिखे गए आपत्तिजनक नारे

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) – यहां स्थित भारतीय दूतावास में १० अप्रैल की मध्य रात्रि को अज्ञात आक्रमणकारियों ने तोडफोड की । इसके उपरांत मुख्य प्रवेश द्वार की भीत पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे । इस घटना के उपरांत कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अधिकारियों के समक्ष यह सूत्र उठाया । इस दूतावास पर पहले भी ऐसे आक्रमण हो चुके हैं ।

(और इनकी सुनिए…) ‘लोगों के पास कोई जानकारी हो तो हमें दें !’ – पुलिस

इस प्रकरण में अभी तक किसी को बंदी नहीं बनाया गया है । पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि यदि किसी के पास इस घटना के बारे में कोई जानकारी है तो वह आगे आये । (ऑस्ट्रेलिया में पुलिस जानबूझकर ऐसी घटनाओं को अनदेखी कर रही है । यहां तक कि हिन्दू मंदिरों पर आक्रमणों के पिछले प्रकरणों में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । यहां खालिस्तानी जानबूझकर हिन्दुओं को निशाना बना रहे हैं ! – संपादक)

दूतावासों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ! – भारतीय उच्चायोग

भारतीय उच्चायोग ने घटना के बारे में ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास के भवनों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।

हमें भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है ! – ऑस्ट्रेलिया के भारतीय

यहां उपस्थित भारतीय नागरिकों ने कहा कि ये केवल भीत पर निशान नहीं हैं, अपितु भारतीयों को भयभीत करने का प्रयास है ।

हिन्दू मंदिरों पर भी आक्रमण किया गया है ।

वर्ष २०२३ में ऑस्ट्रेलिया के कई मंदिरों में तोडफोड की घटनाएं हुई हैं । ब्रिस्बेन में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की भीत तोड दी गई । इसके उपरांत मंदिर की भीत पर खालिस्तान के समर्थन में और भारत विरोधी नारे भी लिखे गए थे । इससे पहले मेलबर्न में एक हिन्दू मंदिर पर आक्रमण किया गया था और उस पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए थे ।

संपादकीय भूमिका  

चूंकि खालिस्तान समर्थकों ने पहले भी यहां तोडफोड की है, इसलिए यह स्पष्ट है कि उन्होंने अब भी तोडफोड की है । यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा खालिस्तान समर्थकों के विरुद्ध कडी कार्रवाई नहीं करने का परिणाम है !