पिटाई के कारण छात्रा के हाथ की हड्डी टूटने पर अध्यापिका को निलंबित किया गया !
बेंगलुरु (कर्नाटक) – कर्नाटक के के.जी.एफ. तालुका की अल्लिकल्ली गांव की प्राथमिक विद्यालय की ७ वीं कक्षा में पढनेवाली छात्रा द्वारा श्री गणेशजी की पूजा करने पर महिला अध्यापिका ने उसकी निर्दयता से पिटाई की । जिससे छात्रा के हाथ की हड्डी टूट गई । इस पर परिजनों ने विद्यालय में जाकर इसका जवाब मांगा । जिसके उपरांत अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है । साथ ही अध्यापिका को छात्रा के उपचार का व्यय देने का आदेश दिया गया है । अध्यापिका का नाम हेमलता है ।
कर्नाटक के सरकारी स्कूल में भगवान गणेश की पूजा करने पर टीचर ने बरपाया कहर, मारकर 7वीं की छात्रा का हाथ तोड़ा#Karnataka #School https://t.co/lUVtezpYQB
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) September 21, 2023
संपादकीय भूमिकाकर्नाटक में कांग्रेस की सरकार होने के कारण हिन्दुओं पर निरंतर अत्याचार किए जा रहे हैं । कांग्रेस को सत्ता पर बिठाने वाले हिन्दुओं को यह मान्य है क्या ? |