खेडा (गुजरात) में भगवान शिव के चल समारोह पर मस्जिद से फेंके गए पत्थर

  • ५ पुलिसवालों सहित ९ लोग घायल

  • १७ मुसलमानों को बंदी बनाया

खेडा (गुजरात) – ठासरा भाग में राम चौक पर भगवान शिव के चलसमारोह के समय मस्जिद से की गई पत्थर बाजी में ५ पुलिस वालों सहित ९ लोग घायल हुए । इस प्रकरण में पुलिस ने १७ मुसलमानों को बंदी बनाया है । वर्तमान में वहां तनावपूर्ण शांति है । पत्थर बाजी का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । चलसमारोह मस्जिद के समीप पहुंचते ही मस्जिद की छत से पत्थर फेंकना आरम्भ हुआ । इस कारण भगदड हो गई ।

इस चलसमारोह को पुलिस की सुरक्षा होते हुए भी यह घटना हुई । पुलिस इस प्रकरण की अब जांच कर रही है । पत्थर फेंकने के लिए किसने भडकाया था , इसके लिए छत पर पत्थर किसने और कब लाकर रखे , आदि बातों की जांच की जा रही है ।

संपादकीय भूमिका

  • मस्जिद नमाज पढने के लिए है या हिन्दुओं के धार्मिक चलसमारोह पर पत्थर फेंकने के लिए ?, इसकी अब जांच करना आवश्यक है ! देश में अनेक वर्षों से इस प्रकार की घटनाएं होते हुए भी पुलिस मस्जिदों की और उनके छतों की जांच क्यों नहीं करती या फिर पुलिस वहां जाने से घबराती है ?
  • हिन्दुओं के धार्मिक चलसमारोह पर पत्थर फेंके जाने वाली मस्जिदों पर भी अब बुलडोजर चला कर उन्हें गिराने की मांग कानून प्रेमी नागरिकों ने की, तो उसमें गलत लगे !