सद्गुणों का विकास राष्ट्रनिर्माण का महत्त्वपूर्ण कार्य ! – आनंद जाखोटिया

मार्गदर्शन सुनते अध्यापक

भोपाल (मध्य प्रदेश ) – यदि हम अपने दुर्गुणों को दूर करने के लिए गुणवृद्धि करने का प्रयास करें, तो हम आनंदमय जीवन यापन कर सकते हैं । स्वयं के साथ छात्रों में सद्गुणों का विकास ही राष्ट्रनिर्माण का महत्त्वपूर्ण कार्य है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने किया । वे यहां संस्कार पब्लिक स्कूल में ‘तनावमुक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण में अध्यापकों का योगदान’, इस विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे । इस समय मंच पर स्कूल के सचिव श्री. वसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष श्री. चंदर नागरदेव, उद्योगपति श्री. विष्णु बंसल, सनातन संस्था की श्रीमती संध्या आगरकर एवं अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।