|
नूंह (हरियाणा) – विश्व हिन्दू परिषद ने २८ अगस्त के दिन ‘ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा’ निकलने के विषय में पहले ही घोषित किया है । यहां इससे पहले इंटरनेट बंद कर धारा १४४ का आदेश लागू किया गया है । पिछली यात्रा के समय धर्मांध मुसलमानों ने इस यात्रा पर आक्रमण किया था । इस पृष्ठभूमि पर हरियाणा सरकार की ओर से अभी इस यात्रा को अनुमति नहीं दी गई; लेकिन विश्व हिन्दू परिषद ने ‘हमें यात्रा निकालने के लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं’, ऐसा घोषित किया है । इस समय किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ‘यात्रा निकाली जाएगी’ ऐसा घोषित किया है । इस पृष्ठभूमि पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, इसके पहले नूंह में हुई हिंसा के उपरांत यहां कानून और व्यवस्था बनाए रखना सरकार का कर्तव्य है । इस कारण यात्रा निकालने के बजाय भक्तों को स्थानीय मंदिर में जाकर पूजा करनी चाहिए ।
पुलिस ने राज्य की सीमा पर कडी व्यवस्था कर यात्रा के लिए आने वाले लोगों को रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगाई है । साथ ही, सामाजिक माध्यमों से आपत्तिजनक संदेश भेजे जा रहे हैं क्या , इस और भी ध्यान रखा जा रहा है ।
Vishwa Hindu Parishad to go ahead with its ‘Jal Abhishek Yatra’ in Nuh, says permission not neededhttps://t.co/9XUcio0ywX
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 27, 2023
बजरंग दल और विहिप प्रत्येक जिले में यात्रा निकालेंगे,
बजरंग दल और विहिप ने हरियाणा राज्य के प्रत्येक जिले में जलाभिषेक यात्रा निकालने की घोषणा की है । इसमें नूंह भी शामिल है । ‘नूंह के नल्हड में बडी संख्या में एकत्रित होने की बजाए स्थानीय स्तर पर यात्रा निकालें’, ऐसा आवाहन इन संगठनों ने अपने कार्यकर्ताओं को किया है ।
संपादकीय भूमिकाहरियाणा में भाजपा सरकार होते हुए भी हिन्दुओं की धार्मिक यात्रा पर आक्रमण हुआ और पुनः हिन्दुओं को यात्रा निकालने अनुमति नहीं दी गई, यह हिन्दुओं को अपेक्षित नही ! |