‘अनएकेडमी’ नामक अनुशिक्षण संस्था (ट्यूशन सेंटर)ने प्रधान मंत्री का अपमान करने वाले शिक्षक, करण सांगवान को नौकरी से निकाल दिया !

छात्रों से ‘सुशिक्षित उम्मीदवारों को मतदान करें’ कहने वाले शिक्षक द्वारा प्रधान मंत्री मोदी जी की आलोचना करने का प्रकरण !

नई देहली – कुछ दिन पूर्व बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था ‘अनएकेडमी’ के शिक्षक करण सांगवान ने कहा था, ‘अच्छे पढे-लिखे उम्मीदवारों को मत दें । ऐसे व्यक्ति को ही चुनें जो विषयों को समझता हो’, उन्होंने अपने छात्रों से ऐसा कहा । कहा जाता है कि सांगवान का संकेत प्रधान मंत्री मोदी की ओर था । इसे लेकर सामाजिक माध्यमों पर उनका बहुत विरोध हुआ । प्रकरण की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए ‘अनएकेडमी’ ने सांगवान को शिक्षक के पद से निकाल दिया ।

संस्था के सह-संस्थापक रोमन सैनी ने ट्वीट किया कि छात्रों के सामने व्यक्तिगत भूमिका को इस तरह प्रस्तुत करना अनुचित है । हम शिक्षा के एक मंच हैं । अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना हमारी प्रतिबद्धता है । कक्षा किसी की व्यक्तिगत राय व्यक्त करने का स्थान नहीं है । इसी संदर्भ में उन्होंने घोषणा की है कि करण सांगवान १९ अगस्त को रात्रि ८ बजे अपनी यूट्यूब वाहिनी पर विस्तार से अपनी भूमिका प्रस्तुत करेंगे ।