UP CM On SANATAN DHARMA : सनातन धर्म ही विश्व में शांति प्रस्थापित कर सकता है ! – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मंदिर ध्वस्त करनेवालों के परिवार नष्ट होने का भी किया उल्लेख !

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – कभी काशी विश्वनाथ, कभी श्रीरामजन्मभूमि, मथुरा, संभल, हरिहर भूमि ताे कभी भोज में मंदिर ध्वस्त तथा अपवित्र किए जा रहे हैं । जिन्होंने मंदिर अपवित्र किए, उनके परिवार नष्ट हो गए । औरंगजेब का वारिस अब रिक्शा चला रहा है । यदि विश्व में शांति प्रस्थापित करना है, तो वह सनातन धर्म ही कर सकता है । सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है । उसकी रक्षा करने हेतु हम सभी को मिल कर प्रयास करने चाहिए, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां ऐसा आवाहन किया । ‍वे यहां के एक धार्मिक विधि में सम्मिलित होने हेतु आए थे । तत्पूर्व उन्होंने श्रीराममंदिर तथा हनुमान गढी जाकर दर्शन किए ।

यदि सनातन धर्म संरक्षित है, तो सभी लोग संरक्षित !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि यदि विश्व में मानवता की रक्षा करनी है, तो सनातन धर्म की रक्षा करनी होगी । यदि सनातन धर्म संरक्षित है, तो सभी लोग संरक्षित हैं । सनातन धर्म कोई मत अथवा धर्म नहीं है । उसमें सभी के कल्याण की चर्चा है । सनातन धर्म में ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का (पूरा विश्व एक परिवार है) उल्लेख है । सनातन धर्म ने ‍विश्व में प्रत्येक जाति, पंथ, धर्म तथा संप्रदाय के लोगों को संकट के समय आश्रय दिया ।

धार्मिक ‍विरासत का विस्मरण कर भौतिक विकास संभव नहीं !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सृष्टि श्रीहरि की कृपा से चल रही है । धार्मिक विरासत का विस्मरण कर भौतिक विकास संभव नहीं । धार्मिक ‍विरासत तथा भौतिक विकास में समन्वय होना चाहिए । भारत की परंपरा उसे प्रिय देवी-देवता, धार्मिक स्थल तथा मूल्याें पर आधारित है । यदि हम ये मूल्य ध्यान में रख कर अग्रसर हुए, तो ही भारत टिकेगा ।