यदि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ होता, तो अहंकारी गठजोड का खुलासा होता ! – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बंगाल में भाजपा की पंचायत राज परिषद ! 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई देहली – बंगाल के हावडा में भाजपा ने पंचायत राज परिषद का आयोजन किया था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑनलाइन’ द्वारा परिषद को संबोधित किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विरोधियों ने मणिपुर की जनता का विश्वासघात किया है । विरोधी अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने से पहले ही सभागृह से निकल गए । अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ होता, तो अहंकारी गठजोड का खुलासा हो जाता ।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बंगाल पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस द्वारा खेला गया खूनी खेल संपूर्ण देश ने देखा है । मोदी ने चुनाव के समय हुई हिंसा के विषय में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर टिप्पणी की । ‘तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवारों को धमकाया और अनेक स्थान पर मतदान केंद्रों पर कब्जा किया’, ऐसा आरोप प्रधानमंत्री ने किया । ‘हमारे कार्यकर्ता बंगाल का वैभव वापस लाएंगे’, ऐसा विश्वास उन्होंने इस समय व्यक्त किया ।