आतंकवादी के पास कोलाबा स्थित यहूदीयों के प्रार्थना स्थल ‘छाबडा हाऊस’ के छायाचित्र चित्र मिले !

‘छाबडा हाऊस’ की सुरक्षा बढाई गई !

यहूदीयों के कोलाबा स्थित ‘छाबडा हाउस’

मुंबई (महाराष्ट्र) – महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दल को एक संदेहास्पद आतंकवादी के पास कोलाबा स्थित ‘छाबडा हाउस’ के छायाचित्र मिले । इस कारण मोहम्मद इमरान, मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद याकूब साकी इन आतंकवादियों को राजस्थान से बंदी बनाया है । इसके उपरांत छाबडा हाऊस उसकी सुरक्षा बढा दी गई है, साथ ही वहां ‘मॉकड्रिल’ ( संकट आने पर कैसे नियंत्रण करेंगे) किया गया । छाबडा हाऊस को पहले से अत्यधिक उच्च स्तर की सुरक्षा प्राप्त है ।

(सौजन्य : Zee News)

वर्तमान में ये दोनों आतंकवादी महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दल के कटघरे में हैं । उनके ऊपर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ५ लाख का इनाम घोषित किया है । दोनों आरोपियों के ‘अल सुफा’ इस आतंकवादी संगठन से संबंधित होने की बात जांच में पता चली है ।