चेन्नई – ‘इस्लामिक स्टेट’ इस कट्टर जिहादी आतंकवादी संगठन के एक आतंकवादी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में तमिलनाडु से बंदी बनाया है । केरल में हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों और नेताओं पर आक्रमण करने की उसकी योजना थी । राज्य में आतंकवाद फैलाना और जातीय घृणा निर्माण करना इस्लामिक स्टेट का उद्देश्य था । उसकी यह योजना निष्फल करने के लिए त्रिशूर में ३ और पलक्कड में १ स्थान पर छापा मारा गया, ऐसी जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने दी । उसके पूर्व राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आरोपियों में से एक आशिफ उपनाम अशरफ को तमिलनाडु के सत्यमंगलम से बंदी बनाया ।
तमिलनाडु से अरेस्ट हुआ ISIS का आतंकी: NIA ने बताया नेताओं पर हमले की कर रहा था प्लानिंग, 4 जगह छापामारी हुई#Tamilnadu https://t.co/FFMDTpazpQ
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 21, 2023
दूसरे दिन आशिफ के साथ सैयद नबील अहमद, त्रिशूर के शिया टी.एस. और पलक्कड में रईश के घरों की जांच की गई । जांच के समय संदेहास्पद आधुनिक उपकरण और कागजात जब्त किए गए । बंदी बनाया गया आरोपी आशिफ, इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के लिए पैसा जमा करने में लगा हुआ था ।
संपादकीय भूमिकाआतंकवादियों में ऐसा डर बैठे, ऐसी कार्यवाही न होने से ही उनका मनोबल बढता है और वे बार-बार विध्वंसक काम करने के लिए तत्पर रहते हैं ! |