उज्जैन (मध्य प्रदेश) यहां भगवान महाकाल की पालकी में सम्मिलित लोगों पर छत पर से थूकनेवाले ३ बालकों को बंदी बनाया गया !

उज्जैन (मध्य प्रदेश) – यहां हिन्दुओं की धार्मिक यात्रा के समय छत पर से थूकने की घटना हुई है । इस प्रकरण में ३ लोगों को बंदी बनाया गया है । ये तीनों अल्प आयु के हैं तथा उनका परिचय गुप्त  रखा गया है । इस प्रकरण में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने पुलिस को अपराधियों पर कार्रवाई करने के साथ ही वे जिस घर में रहते हैं, उस घर के कागद-पत्र जांचने की मांग की है ।

१७ जुलाई को यहां के खार कुआ क्षेत्र में भगवान महाकाल की पालकी निकली थी । उसमें सहस्रों भक्त सम्मिलित हुए थे । सायंकाल में टाकी चौक के निकट लोग घरों के छत पर से पालकी देख रहे थे तभी देखा दिया कि एक लडका पालकी में सम्मिलित लोगों पर थूक रहा है । लोगों ने इस घटना का चित्रीकरण किया एवं उसे सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित किया । तदनंतर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने पुलिस थाने में जाकर कार्रवाई करने की मांग की ।

पुलिस के सामने मुसलमानों द्वारा अल्प आयु के बालकों का पक्ष लेने का प्रयास !

पुलिस ने पालकी में सम्मिलित लोगों पर थूकनेवाले संबंधित ३ अल्प आयु के बालकों को नियंत्रण में लिया । तदनंतर पुलिस थाने में बडी संख्या में मुसलमान लोग इकट्ठा हुए एवं उन्होंने बालकों का पक्ष लेने का प्रयास किया ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं की धार्मिक यात्राओं में इस प्रकार के कृत्य करने का साहस होना, बहुसंख्यक हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक !