चीन नेपाल के मार्ग से भारत में कर रहा है टमाटर की तस्करी  !

नई देहली – पूरे देश में टमाटर का मूल्य बढ गया है । इसका अनुचित लाभ लेते हुए चीन ने नेपाल के मार्ग से भारत में टमाटर की तस्करी आरंभ कर दी है । नेपाल एवं बिहार के मध्य मानव रहित सीमा से टमाटर की ढुलाई हो रही है । इस पृष्ठभूमि पर टमाटर की तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा दल के सैनिकों ने पहरे कडे कर दिए हैं ।

भारत में टमाटर का मूल्य जब से बढा है, तभी से चीन ने नेपाल को भेजे जानेवाले टमाटर की खेप में बढोतरी कर दी है । नेपाल सीमा के निकट रहनेवालों ने कहा, ‘नेपाल में टमाटर ५ रुपए प्रति किलो मूल्य पर मिल रहा है; परंतु जब से भारत में तस्करी होना आरंभ हुआ है, तब से नेपाल में भी टमाटर का मूल्य बढने लगा है’ ।

संपादकीय भूमिका 

दांवपेंच में अग्रसर चीन !