गड्ढे में डूबने से मृत छात्र के संदर्भ में निष्पक्ष विधायक का असंवेदनशील उत्तर !
सीकर (राजस्थान) – वर्षा के पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरने से १७ वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई । इस विषय में राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं निष्पक्ष विधायक महादेव सिंह खंडेला को संवाददाताओं ने प्रश्न पूछे । इस पर उन्होंने कहा, ‘प्रतिदिन लोग मरते रहते हैं, कभी नदी में, तो कभी तालाब में डूबकर’, इस प्रकार का असंवेदनशील उत्तर दिया । इस पर विवाद होने के उपरांत भी उन्होंने स्वयं के वक्तव्य का बचाव किया ।
पत्रकार- सर कल सीकर में भारी बारिश में प्रशासन द्वारा खोदे गलत खड्डे के कारण एक छात्र डुब गया उसकी मौत हो गई
राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री महादेव खण्डेला का जवाब –
“ये तो रोज ही मरते हैं, क्या बात करते हो आप “
ये है राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान ? pic.twitter.com/7cFbqujgNS
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) July 10, 2023
संपादकीय भूमिकाजनता को सरकार से ऐसे विधायकों का पद निरस्त करने की मांग करनी चाहिए ! |