हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा पूरे देश में ८३ स्थानों पर मनाए गए ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ में हिन्दू राष्ट्र का उद्घोष !

मुंबई, ३ जुलाई (संवाददाता) – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पूरे देश में ८३ स्थानों पर उत्साहपूर्ण वातावरण में ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ मनाया गया । महोत्सव के आरंभ में श्री व्यासपूजा एवं प.पू. भक्तराज महाराजजी की प्रतिमा का पूजन किया गया । इस गुरुपूर्णिमा महोत्सव में उपस्थित मान्यवरों ने जिज्ञासओं से, ‘जिस प्रकार रात के उपरांत होनेवाला सूर्याेदय कोई रोक नहीं सकता, उस प्रकार से कालमहिमा के अनुसार होने जा रही धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना भी कोई रोक नहीं सकता । काल भी उसी दिशा में अग्रसर है; इसलिए हमने आनेवाले समय में यदि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्य किया, तो उसके कारण धर्मकार्य संपन्न होकर हमारी साधना होनेवाली है । अतः इस वर्ष के गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्य करने का निश्चय करें’, यह आवाहन किया । पूरे देश के जिज्ञासुओं ने इन महोत्सवों का लाभ उठाया ।

४ भाषाओं में ‘ऑनलाइन’ गुरुपूर्णिमा महोत्सव’

इस वर्ष हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दी, बंगाली, ओडिया एवं गुजराती इन ४ भाषाओं में ‘ऑनलाइन गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ भी मनाया गया । इस माध्यम से देश-विदेशों के अनेक श्रद्धालुओं ने ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सवों’ का लाभ उठाया ।