स्वीडन में अब कुरान, बायबल एवं ज्यू धर्मियों की ‘टोरा’ धार्मिक पुस्तक जलाने हेतु मांग की अर्ज !

स्टॉकहोम (स्वीडन) – एक सप्ताह पहले यहां सलवान मोमिक नामक व्यक्ति ने न्यायालय की अनुमति लेकर कुरान जलाई थी । उसका परिणाम जगभर में विशेषरूप से इस्लामी देशों में दिखाई दिया । अब स्टॉकहोम में ही एक ३० वर्षीय व्यक्ति ने १५ जुलाई को इस्रायल के दूतावास के बाहर ज्यू धर्मियों की धार्मिक पुस्तक ‘टोरा’ एवं ईसाइयों की ‘बायबल’ जलाने की अनुमति पुलिस से मांगी है । यह अनुमति अभिव्यक्ति स्वतंत्रता के नाम पर ही मांगी गई है ।

दूसरी ओर एक ५० वर्षीय महिला ने भी कुरान जलाने की अनुमति पुलिस से मांगी है । पुलिस का कहना है कि अब तक हमने किसी की भी मांग को अस्वीकार नहीं किया है । प्रत्येक की मांग की समीक्षा की जाएगी ।

स्वीडन में इस्रायल के राजदूत जिव नेवो कुलमन ने इस मांग पर ट्वीट किया कि मैं स्वीडन में अब और धार्मिक पुस्तकें जलाने की संभावना होने से भयभीत हूं । फिर वह ‘कुरान’ हो, ‘टोरा’ हो अथवा अन्य कोई भी पुस्तक हो । इस घृणास्पद कृत्य को रोकना चाहिए ।