गुजरात में विद्यालय में बकरीद निमित्त आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू विद्यार्थियों ने किया नमाजपठन !

  • शिक्षणाधिकारियों द्वारा पूछताछ के आदेश

  • मुख्याध्यापिका द्वारा क्षमायाचना !

भुज (गुजरात) – कच्छ जिले के मुंद्रा के पर्ल विद्यालय में बकरीद मनाते समय हिन्दू विद्यार्थियों को नमाजपठन करने के लिए कहा गया । इस घटना की पूछताछ के लिए जिला शिक्षणाधिकारियों ने एक पथक की स्थापना की है । ‘यदि इस घटना में विद्यालय दोषी पाया गया, तो कार्रवाई की जाएगी । दूसरी ओर विद्यालय की मुख्याध्यापिका राशि गौतम ने इसके लिए क्षमा मांगी है । उनका कहना है कि नमाजपठन का सत्र यह इस कार्यक्रम का एक भाग था । किसी की भी भावनाएं आहत करने का हमारा उद्देश्य नहीं था । भविष्य में लोगों की भावनाएं आहत हों, ऐसा कोई भी कार्यक्रम विद्यालय में नहीं मनाया जाएगा !

२८ जून को बकरीद के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस अवसर पर कुछ हिन्दू लडकों का भी नमाजपठन करते हुए का वीडियो विद्यालय के सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित किया था । उसे देखने पर हिन्दू संगठनों ने विरोध किया ।

संपादकीय भूमिका 

विद्यालय में भगवद्गीता सिखाने के विषय में यदि कोई केवल सुझाता भी है तो शोर मच जाता है कि ‘शिक्षण का भगवाकरण हो रहा है’, और अब हिन्दू विद्यार्थियों से नमाजपठन करवाने पर भी कोई यह नहीं कहता कि ‘शिक्षण का इस्लामीकरण हो रहा है’, यह ध्यान में रखें !