नेपाल को धर्मनिरपेक्ष घोषित करना समस्त हिन्दुओं पर किया हुआ आघात ! – चिरण वीर प्रताप खड्का, प्रमुख, ॐ रक्षा वाहिनी, नेपाल

चिरण वीर प्रताप खड्का

रामनाथी, २० जून (संवाददाता) – भारत एवं नेपाल की जनता के मध्य आध्यात्मिक एवं सामाजिक संबंध हैं । भारत के कुछ प्रसारमाध्यम, बुद्धिजीवी एवं राजनीतिक दल समय-समय पर नेपाल के विषय में विवादित वक्तव्य देकर भारत एवं नेपाल के संबंधों को बिगाड रहे हैं, जिसके कारण नेपाल की जनता में भारत के प्रति नकारात्मकता उत्पन्न की जा रही है । वैदिक सनातन धर्म ही नेपाल का धर्म है । भारत एवं नेपाल के मध्य अनेक वर्षाें से भाईचारे की भावना है । नेपाल ऋषि-मुनियों की तपोभूमि है; किंतु पिछले १ दशक के नेपाला को धर्मनिरपेक्ष घोषिथ कर समस्त हिन्दुओं की श्रद्धा पर प्रहार किया गया है । नेपाल बहुत शीघ्र हिन्दू राष्ट्र बनेगा । सभी हिन्दुओं को नेपालसहित संपूर्ण विश्व को हिन्दू राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखना होगा । उसके लिए सभी हिन्दू एकजूट हों, ऐसा आवाहन नेपाल की ‘ॐ रक्षा वाहिनी’ के प्रमुख चिरण वीर प्रताप खड्का ने किया । वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के पांचवें दिन (२०.६.२०२३ को) उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।