मदरसा का अचानक निरीक्षण करने के कारण उसके संचालक ने दी सरकारी अधिकारी को परिणाम भोगने की धमकी !

पुलिस ने अपराध प्रविष्ट किया

सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां एक मदरसा का निरीक्षण करने गए सरकारी अधिकारी को धमकाया गया । इस प्रकरण में मरदसा के संचालक के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया है ।

बस्ती प्रभाग के अल्पसंख्यक कल्याण के उपसंचालक विजय प्रताप यादव एवं अधिकारी तन्मय पांडेय यहां की जलालुल मदरसा का निरीक्षण करने गए थे । इसमें ३ में १ कर्मचारी अनुपस्थित था । इसके साथ ही ३ शिक्षकों में भी २ उपस्थित नहीं थे । उनकी अनुपस्थिति का कोई भी लिखित कारण नहीं दिया गया था । मदरसा में बहुत अस्वच्छता थी । उन्होंने स्वयं वहां झाडू लगाया । तदुपरांत मदरसा को १७ जून तक इस संदर्भ में उत्तर देने की नोटिस भेजी गई । तब मदरसा के व्यवस्थापक सुलतान अहमद ने यादव को दूरभाष कर ‘परिणाम बुरे होंगे’, ऐसी धमकी दी । तदनंतर यादव ने पुलिस में याचिका प्रविष्ट की ।

संपादकीय भूमिका 

सरकार को ऐसे मदरसों की अनुमति अमान्य (रद्द) कर उनमें ताला लगाकर संचालक को कारागृह में बंद करना चाहिए !