(वस्त्रसंहिता अर्थात मंदिरमें प्रवेश करते समय वस्त्र परिधानके संबंधमें नियमावली)
शिमला (हिमाचल प्रदेश) – यहांके जैन मंदिरमें वस्त्रसंहिता लागू कर दी गई है । इसके अनुसार, महिलाओं और पुरुषों को छोटे कपड़े पहनकर मंदिरमें जाना वर्जित रहेगा । इस संबंधमें मंदिरके बाहर सूचना फलक लगा दिया गया है । ऐसा करने का उद्देश्य संस्कृतिकी रक्षा करना बताया गया है ।
No mini-skirts, no bermudas, no torn jeans : Iconic Jain temple in Shimla bans revealing clothes, asks devotees to dress decently
https://t.co/w8gdEoq2Q1— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 18, 2023
इस संबंधमें मंदिरके पुजारी संजय जैनने बताया कि लोग संस्कृति भूलते जा रहे हैं । इसीलिए, महिलाएं सिर पर आंचल नहीं लेतीं । छोटे कपड़े पहनकर मंदिरमें जाने की समस्या पूरे देशमें है । जहां विश्वकल्याण और शांति के लिए प्रार्थना की जाती है, वहां मर्यादाओं का पालन किया जाना चाहिए ।
संपादकीय भूमिकादेश के सभी मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू करना आवश्यक है । मंदिर समितियों, प्रशासन और श्रद्धालुओं को मिलकर इसके लिए प्रयत्न करना चाहिए ! |