(….और इनकी सुनिए कहती हैं) ‘हमें किसी में भी फूट नहीं डालनी है ! – कांग्रेस की ‍विधायक अनिता शर्मा

 हिन्दू राष्ट्र के विषय में वक्तव्य करने पर हुए विरोध के उपरांत कांग्रेस की महिला विधायक की बचावात्मक भूमिका !

कांग्रेस की ‍विधायक अनिता शर्मा

रायपुर (छत्तीसगढ) – यहां पुरी के पूर्वाम्नाय पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चचलानंद सरस्वती की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बोलते समय कांग्रेस की ‍विधायक अनिता शर्मा ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ निर्माण करने का आवाहन किया था । उन्होंने कहा, ‘‘सभी हिन्दुओं को हिन्दू राष्ट्र के लिए एकत्र आना चाहिए । हिन्दुओं के लिए हमें बोलना चाहिए । यह तभी संभव है, जब सभी हिन्दू एकत्र आएंगे ।’’.

इस वक्तव्य पर शर्मा का विरोध होने पर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘‘देश में विविध धर्मों के लोग एकजुट रहते हैं । हमें किसी में फूट नहीं डालनी है । भाजप के लोग समाज में फूट डालने का काम करते हैं; परंतु हमारे नेता सभी को एकत्र लाने के लिए  ‘भारत जोडो’ यात्रा निकालते हैं ।’’

संपादकीय भूमिका 

हिन्दू राष्ट्र किसी में भी फूट डालनेवाला नहीं, अपितु हिन्दुओं को न्याय अधिकार देनेवाला है, यह कांग्रेस को ध्यान में रखना चाहिए । हिन्दू राष्ट्र में किसी का भी अनावश्यक लाड-दुलार नहीं होगा, अपितु सभी को समान अधिकार होंगे !