मुंब्रा के शाहनवाज के मोबाईल में मिले ३० पाकिस्तानियों के क्रमांक एवं ई-मेल पते !

गाजियाबाद एवं मुंब्रा के ऑनलाईन ‘खेल जिहाद’ का प्रकरण

(‘खेल जिहाद’ अर्थात ऑनलाईन खेल के माध्यम से हिन्दुओं की बुद्धि भ्रमित कर उनका  धर्मांतरण करना)

अपराधी शाहनवाज मकसूद खान

मुंब्रा (जिला थाना) – गाजियाबाद एवं मुंब्रा में ऑनलाईन ‘खेल जिहाद’ के प्रकरण में पुलिस को अलिबाग से बंदी बनाए गए अपराधी शाहनवाज मकसूद खान के मोबाईल में ३० पाकिस्तानी लोगों के क्रमांक मिले हैं । वह ६ ई-मेल पते का उपयोग कर रहा था । साथ ही उसमें से एक ई-मेल पते पर पाकिस्तान से आए ई-मेल मिले हैं । उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह जानकारी दी है । यदि पाकिस्तानी व्यक्तियों के क्रमांक के संदर्भ में कुछ भी आपत्तिजनक मिलने पर पुलिस शाहनवाज के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्रवाई करने की तैयारी है ।

शाहनवाज पर खेल के माध्यम से ४०० हिन्दू लडकों का धर्मांतरण करने का आरोप है । मुंब्रा में शाहनवाज फर्जी (बनावटी) ‘युजर आइडी’ (खाता) बनाकर उसके माध्यम से संबंधित खेल उपलब्ध करता था तथा पराजित लडकों को पराजित न होने का लालच दिखाकर कलमा पढने के लिए बाध्य करता था ।

मुंब्रा पुलिस ने धर्मांतरण के किसी भी परिवाद को अस्वीकार किया है । (परिवाद नहीं है, इसका अर्थ ऐसा नहीं कि धर्मांतरण हुए ही नहीं, पुलिस यह बात ध्यान में ले ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

इस विषय में राष्ट्रवादी कांग्रेस के मुंब्रा के विधायक जितेंद्र आव्हाड का क्या कहना है ?