केदारनाथ मंदिर के गर्भ ग्रह की भीतियों पर लगाए गए सोने का पीतल में रूपांतर होने का पुजारियों का आरोप

केदारनाथ मंदिर और गर्भग्रह

केदारनाथ (उत्तराखंड) – पिछले वर्ष एक अर्पणदाता द्वारा दिए दान से केदारनाथ मंदिर के गर्भग्रह की भीतों पर सोना मढा गया था । अब मंदिर के पुजारियों ने दावा किया है कि, सोने की भीतों का रूपांतर पीतल की भीतों में हुआ है । चार धाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारनाथ के वरिष्ठ पुजारी आचार्य संतोष त्रिवेदी का इस संबंध में एक वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ है । जिसमें उन्होंने इसमें १२५ करोड रुपयों का घोटाला होने का भी आरोप लगाया है । इसके लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, उत्तराखंड सरकार और प्रशासन उत्तरदायी हैं। उन पर कार्यवाही होनी चाहिए, ऐसी मांगें उन्होंने की हैं ।

पुजारी संतोष श्रीवास जी ने पूछा कि, मंदिर समिति ने भीत पर सोना मढने के पूर्व सोने की जांच क्यों नहीं की ? हम सभी पुजारी इन भीतों को मढवाने का नियमित विरोध कर रहे थे । इस प्रकरण की जांच कर कार्यवाही नहीं की गई, तो हम सभी पुजारी इसके विरोध में तीव्र आंदोलन करेंगे, ऐसी चेतावनी भी उन्होंने दी ।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने आरोप नकार दिया !

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी तिवारी ने पुजारियों द्वारा किए आरोपों को नकार दिया है । उन्होंने कहा कि, मंदिर की भीतें रत्नजडे सोने से मढवाने का कार्य एक अर्पणदाता की सहायता से किया गया है । इसके लिए १५ करोड रुपए खर्च किए गए हैं । कोई भी जानकारी लिए बिना झूठी जानकारी फैलाकर लोगों की भावनाएं भडकाने का प्रयास किया जा रहा है । ऐसों पर कार्यवाही की जाएगी, ऐसा तिवारी ने वीडियो प्रसारित कर कहा है ।