Isro’s ‘Spedex’ Mission : ७ जनवरी को अंतरिक्ष में एक दूसरे से जुड़ेंगे २ यान!

  • इसरो का ‘स्पेडेक्स’ अभियान आरंभ !

  • अभियान में सफल होने पर भारत ऐसा करने वाला विश्व का चौथा देश होगा !

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (‘इसरो’) ने ३० दिसंबर की रात को यहां सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से ‘एसपीडीईएक्स’ यानी ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट’ प्रक्षेपित किया । यह ‘सीएसएलवी-सी ६०’ रॉकेट की सहायता से पृथ्वी से ४७० किमी दूर पहुंचेगा । अंतरिक्ष में २ अंतरिक्ष यान जोड़े जाएंगे ।

ये दोनों यान ७ जनवरी २०२५ को जुड़ेंगे ।

यदि अभियान (मिशन) सफल रहा तो रूस, अमेरिका तथा चीन के बाद भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा । भारत का ‘चंद्रयान- ४’ अभियान इसी अभियान की सफलता पर निर्भर है । मिशन चंद्रमा की मिट्टी के नमूने पृथ्वी पर वापस लाएगा । यह अभियान वर्ष २०२८ में आरंभ हो सकता है ।