Bhiwandi Bangladeshi Infiltrators Arrested : भिवंडी से २५ दिनों में २३ बांग्लादेशियाें को बंदी बनाया ।!

वेश्यावृत्ति के व्यापार में सम्मिलित होने का आरोप !

भिवंडी – मुस्लिम बहुल भिवंडी से पुलिस ने पिछले २५ दिनों में २३ बांग्लादेशियों को बंदी बनाया है । ये चंद हजार रुपयों के लिए भारत में घुसपैठ कर चुके हैं एवं मजदूरी के साथ-साथ वेश्यावृत्ति के व्यापार में भी सक्रिय हैं । भिवंडी शहर पुलिस ने वेश्यावृत्ति प्रकरण में रोज़ी होवी गायन ( उम्र३३), बेगम असमा मोसनमद (उम्र ४३) और रशीदा हनीफ खलीफा (उम्र ४०) को गिरफ्तार किया है, जबकि बांग्लादेशी नागरिक शाहिद अब्दुल कलाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। संबंधितों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर लिया गया है । पुलिस इस प्रकरण में आगे की जांच कर रही है ।

संपादकीय भूमिका

बांग्लादेशी घुसपैठिए आतंकवादी गतिविधियों के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से भारत में hinduo पर अत्याचार कर रहे हैं । दूसरी ओर, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के जातीय वंशविच्छेद होने के लिए भी उन्होंने कमर कस ली है । यह स्थिति हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक है !