नई देहली – केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जानकारी दी है ‘हमने प्रथम ‘ऑनलाईन गेमिंग’ पर चर्चा करने के उपरांत नियम अधिसूचित किए हैं, जिसमें भारत में सट्टा पर आधारित, खेलनेवाले को हानिकारक एवं व्यसनाधीन बनानेवाले ३ प्रकार के ऑनलाईन खेल को अनुमति नहीं दी जाएगी । यदि इन तीनों में से कोई एक खेल खेलते हो, तब भी भारत में वह प्रतिबंधित किया जाएगा ।’
ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने के मामले पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा ‘हमने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पहली बार एक रूपरेखा तैयार की है’ , उसमें हम देश में तीन प्रकार के गेम को अनुमति नहीं देंगे, सट्टा लगाने वाले, लत लगाने वाले और यूजर्स को नुकसान पहुंचाने… pic.twitter.com/5xA8Hy3cZo
— Garima Times (@Garima_Times) June 12, 2023