महाराष्ट्र के पश्चात अब उत्तराखंड के ३ मंदिरों में भी वस्त्रसंहिता लागू !

महानिर्वाणी अखाडे की ओर से घोषणा !

(वस्त्रसंहिता अर्थात मंदिर में प्रवेश करते समय धारण करनेवाले वस्त्र से संबंधित नियमावली)

ऋषिकेश (उत्तराखंड) – महाराष्ट्र के अनेक मंदिरों में भक्तों को प्रवेश करने हेतु वस्त्रसंहिता लागू करने का अभिनंदनीय निर्णय लिया गया है । महाराष्ट्र के पश्चात अब उत्तराखंड राज्य के ३ मंदिरों में भी महिलाओं एवं युवतियों के लिए वस्त्रसंहिता लागू की गई है । इसमें हरिद्वार के दक्ष प्रजापति मंदिर, पौडी के नीलकंठ महादेव मंदिर तथा देहरादून के टपकेश्‍वर महादेव मंदिर का समावेश है । इन मंदिरों का व्यवस्थापन महानिर्वाणी अखाडे की ओर है ।

स्थानीय माध्यमों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लडकियों को ‘स्कर्ट’ अथवा ‘शॉर्ट’ पहन कर मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी । महिलाओं के शरीर का ८० प्रतिशत से अधिक भाग ढंका होना चाहिए, महानिर्वाणी अखाडे द्वारा दिए आदेश में ऐसा कहा गया है । अखाडे के सचिव महंत रविंदर पुरी ने कहा कि भक्तों को मंदिरों में स्वदेशी पारंपरिक वस्त्र धारण कर के ही जाना चाहिए । मंदिरों की पवित्रता टिकाए रखने हेतु पूर्व में लोगों को आवाहन किया गया था । अब इसके लिए आदेश देना पड रहा है । देहरादून के टपकेश्‍वर महादेव मंदिर में इसका एक फलक भी लगाया गया है ।