(और इनकी सुनिए… ) ‘भैंस को काट सकते हैं, तो गाय को क्यों नहीं ?’ – पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश

कर्नाटक की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश का संतापजनक प्रश्‍न !

कर्नाटक की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश

बेंगळुरू (कर्नाटक) – भैंसों की निस्संकोच रूप से हत्या की जाती है; तो गायों की क्यों नहीं ?, कर्नाटक की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने ऐसा संतापजनक प्रश्‍न उपस्थित किया । कर्नाटक राज्य में गोहत्या पर प्रतिबंध है । इस कानून में कांग्रेस द्वारा परिवर्तन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । ऐसे में के. वेंकटेश ने यह वक्तव्य देनेसे हिन्दू संतप्त हो रहे हैं ।

के. वेंकटेश ने आगे कहा कि किसान के सामने वृद्ध ढोरों का पालन तथा मृत जानवरों को बहा कर ले जाना बडी समस्या है । मुझे मेरे खेत के घर में (फार्म हाऊस में) मृत गाय बाहर निकालने में बडी अडचनें आईं ।

गोहत्या कानून रद्द करने के संदर्भ में चर्चा कर उचित निर्णय लेंगे

के. वेंकटेश ने कहा कि गोहत्या कानून रद्द करने के संदर्भ में चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाएगा । गाय गोद लेने की योजना का क्या हुआ ?, इसकी जांच की जाएगी । गोशाला चलाने के लिए धन का अभाव नहीं है, परंतु वे सुचारू रूपसे नहीं चलाई गईं ।

संपादकीय भूमिका 

  • भारत में प्रत्येक हिन्दू को गाय का महत्त्व ज्ञात है तथा गाय के विषय में भावनाएं भी ज्ञात है; परंतु वेंकटेश जानबूझकर मुस्लिमों की चापलूसी, हेतु ऐसा वक्तव्य देते हैं, यह ध्यान में आता है !
  • कर्नाटक में कांग्रेस को चुन कर देनेवाले हिन्दुओं को क्या अब अपनी चूक ध्यान में आएंगी ?