कर्नाटक की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश का संतापजनक प्रश्न !
बेंगळुरू (कर्नाटक) – भैंसों की निस्संकोच रूप से हत्या की जाती है; तो गायों की क्यों नहीं ?, कर्नाटक की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने ऐसा संतापजनक प्रश्न उपस्थित किया । कर्नाटक राज्य में गोहत्या पर प्रतिबंध है । इस कानून में कांग्रेस द्वारा परिवर्तन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । ऐसे में के. वेंकटेश ने यह वक्तव्य देनेसे हिन्दू संतप्त हो रहे हैं ।
#Karnataka‘s Animal Husbandry and Veterinary Sciences minister, K Venkatesh said that the amendment of the bill would benefit the farmers in the state https://t.co/OzimyCPWU7
— News18.com (@news18dotcom) June 4, 2023
के. वेंकटेश ने आगे कहा कि किसान के सामने वृद्ध ढोरों का पालन तथा मृत जानवरों को बहा कर ले जाना बडी समस्या है । मुझे मेरे खेत के घर में (फार्म हाऊस में) मृत गाय बाहर निकालने में बडी अडचनें आईं ।
‘भैंस, बैल को काटा जा सकता है गाय को क्यों नहीं?’ कर्नाटक के मंत्री के वेंकटेश के विवादित बयान से मचा घमासान
पूरी ख़बर – https://t.co/ZBmhcLtZx9#karnatakaNews #KTVenkatesh #ControversialStatement pic.twitter.com/znb46BEgtn
— Dainik Jagran (@JagranNews) June 4, 2023
गोहत्या कानून रद्द करने के संदर्भ में चर्चा कर उचित निर्णय लेंगेके. वेंकटेश ने कहा कि गोहत्या कानून रद्द करने के संदर्भ में चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाएगा । गाय गोद लेने की योजना का क्या हुआ ?, इसकी जांच की जाएगी । गोशाला चलाने के लिए धन का अभाव नहीं है, परंतु वे सुचारू रूपसे नहीं चलाई गईं । |
संपादकीय भूमिका
|