स्वीडन में आगामी ८ जून से आयोजित की जाएगी प्रथम शारीरिक संबंधों की प्रतियोगिता !

स्वीडन द्वारा शारीरिक संबंधों को एक ‘खेल’ के रूप में स्वीकार किया गया !

स्विडेन (स्टॉकहोम) – यूरोप के स्वीडन देश द्वारा प्रथम बार ही शारीरिक संबंधों को ‘खेल’ के रूप में मान्यता दी गई है । यूरोप के देशों के लिए गोटेन्बर्ग नगर में प्रथम बार शारीरिक संबंधों की प्रतियोगिता आयोजित की गई है ।

८ जून से यह प्रतियोगिता आगामी कुछ सप्ताहों तक चलेगी । ‘स्वीडिश फेडरेशन ऑफ सेक्स’ द्वारा इसका आयोजन किया गया है । सहभागी प्रतियोगियों को ‘खेल’ के लिए अनुमानत: ४५ मिनट से एक घंटे का समय दिया जाएगा । ३ जजों एवं दर्शकों की रेटिंग के आधार पर विजेताओं की घाषणा की जाएगी । इस प्रतियोगिता में १६ विषय होंगे । ‘स्वीडिश फेडरेशन ऑफ सेक्स’ के अध्यक्ष ड्रॅगन ब्रैटिच ने कहा है कि शारीरिक संबंधों को खेल के रूप में मान्यता देने से मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि होगी ।

संपादकीय भूमिका 

पाश्‍चात्त्य देशों में नैतिकता का अधःपतन बहुत पहले ही हो चुका है । इसलिए अब ध्यान में आता है कि उसने सीमा पार कर ली है ! पाश्चात्य देशों का अंधानुकरण करनेवाले भारतीय भी कल से इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने लगें, तो आश्‍चर्य कैसा  !