मणिपुर राज्य में हिंसा की सीबीआइ तथा न्यायालयीन जांच होगी ! – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

इंफाल (मणिपुर) – उच्च न्यायालय के एक सेवा निवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्ष्ता में एक आयोग मणिपुर राज्य में हिंसा की जांच करेगा ।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां ऐसी घोषणा की कि हिंसा से संबंधित प्रकरणों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ ) करेगी।

वे मणिपुर की ४ दिन की यात्रा पर हैं । उन्होंने विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर वहां की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर आयोजित पत्रकार परिषद में उपर्युक्त घोषणा की । इस अवसर पर उन्होंने ऐसा भी कहा कि इस हिंसा में मृत व्यक्ति के परिवारजनों को मणिपुर सरकार तथा केंद्र सरकार ५-५ लाख रुपए की सहायता करेगी तथा परिवार में एक सदस्य को नौकरी देगी ।