टीपू सुलतान की कब्र के दर्शन करनेवाले कर्नाटक के उप मुख्य मंत्री का छायाचित्र प्रसारित कर हिन्दुत्वनिष्ठ अभिनेता शरद पोंक्षे ने पूछा प्रश्न !
मुंबई – ये हैं कर्नाटक के उप मुख्य मंत्री डी.के. शिव कुमार । शपथ ग्रहण से पूर्व जाकर टीपू सुलतान की कब्र के दर्शन एवं उसका आशीर्वाद लेकर आए, तदुपरांत उप मुख्य मंत्री बने । कांग्रेस पार्टी खुलेआम इतना कुछ करती है । तब भी हिन्दू उसको मत देते हैं, इससे अधिक दुर्भाग्य क्या हो सकता है ?, विख्यात हिन्दुत्वनिष्ठ अभिनेता शरद पोंक्षे ने ऐसा प्रश्न उठाया है । इस पर अनेक लोगों ने अभिप्राय दिए हैं ।
*हे आहेत कर्नाटकचे उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार शपथ ग्रहणाच्या अगोदर जाऊन टिपू सुलतान च्या थडग्यावर दर्शन घेऊन त्याचा आशीर्वाद घेऊन आले आणि नंतर उपमुख्यमंत्री झाले…. कोंग्रेस पार्टी उघडपणे इतकं सगळं करत असताना देखील जेव्हा हिंदू लोक यांना मत देतात हयाच्याएवढं दूर्दैव काय? pic.twitter.com/JzBt5JTTyJ
— SHARAD PONKSHE (@ponkshes) May 25, 2023
कुछ दिन पूर्व ही कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला एवं उसने सत्ता प्रस्थापित की है । २० मई को मुख्य मंत्री सिद्धरामैय्या एवं उप मुख्य मंत्री डी.के. शिव कुमार ने शपथ ली, उस समय अभिनेता पोंक्षे ने उपरोक्त छायाचित्र प्रसारित किया था ।