१४ मई को शास्त्रीजी की पाटलीपुत्र (बिहार) सभा में ७ लाख हिन्दू भक्त उपस्थित थे !
छतरपुर (मध्य प्रदेश) – बागेश्वर धाम के धीरेंद्रकृष्ण शास्त्रीजी वर्तमान में बिहार की राजधानी पाटलीपुत्र में हैं एवं वहां उनके रामकथा विशद करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । १४ मई को उनकी सभा के लिए ७ लाख हिन्दू भक्त उपस्थित थे । इस संदर्भ में शास्त्रीजी ने सामाजिक माध्यमों पर पोस्ट कर कहा, ‘नेता एवं अभिनेता लोगों को पैसे देकर भीड इकट्ठी करते हैं । नेताओं की सभाओं में गाडियों पर पैसा व्यय कर भीड इकट्ठी की जाती है । जितनी भीड राजनीतिक दलों की सभाओं में नहीं होती, इससे दुगुना लोग इस सभा के लिए आए हैं ।’
संपादकीय भूमिकाराजनीतिक दल एवं संतों में यही भेद है ! अधिकांश राजनीतिक दल जनता को पैसे, सुविधाएं आदि का लालच दिखाते हैं, जबकि हिन्दुओं के साधु-संत जनता को शाश्वत आनंद की अनुभूति की ओर अग्रसर होने के लिए साधना बताते हैं, यह समझें ! |